Friday, July 2, 2010

आपके बेहतरीन आलेखों पर रंगारंग चर्चा

सभी  हिन्दी  ब्लोगर्स  को  

मेरा  प्यार भरा  और सत्कार भरा  नमस्कार  !



मित्रो !  

मैं कोई लेखिका नहीं हूँ  लेकिन पाठिका ज़रूर हूँ  और बहुत दिनों तक  आप सब को पढने के बाद मैंने भी निर्णय लिया कि मैं भी ब्लॉग चलाऊँगी .  तो  हो जाइए तैयार  मैं आ गयी हूँ आपके बेहतरीन  आलेखों पर रंगारंग चर्चा का  मनोरंजक सिलसिला ले कर ....


कल मिलते हैं   शानदार पोस्ट  के साथ 



आपकी  नन्हीं बिटिया

लीज़ा डेनिश 





7 comments: